Kyocera KY-01L | The World’s Thinnest and Lightest Phone Is the Size of a Credit Car

Kyocera KY-01L | The World’s Thinnest and Lightest Phone Is the Size of a Credit Car

जापानी कंपनी NTT docomo नें नया स्मार्टफोन लॉंच किया है जो बिलकुल क्रेडिट कार्ड के आकार का है। उन्होने ये दावा किया है की ये फोन दुनिया का सबसे पतला और सबसे हल्का है।

4जी टेक्नालजी से लैस इस फोन में सब कुछ है। 2.8 इंच के डिस्प्ले के साथ Kyocera KY-01L बेहद की शानदार दिख रहा। ब्लॅक इंक में ये फोन एक अच्छा विकल्प है। जबकि इसमे कोई कैमरा नहीं है।

Kyocera KY-01L की कीमत 20900 रुपया है। रिपोर्ट के हिसाब से अभी इसके में बस काले रंग का विकल्प है।

Kyocera KY-01L Specifications

Kyocera KY-01L में 380mAH बैटरी है। इसका आकार 91mm X 55mm X 5.3mm और इसका वजन 47 ग्राम है। इस फोन में कोई एप स्टोर नहीं है।

जबकि डाइलर, कांटैक्ट, मैसेज, क्लॉक, कैल्कुलेटर, सेटिंग, ब्राउज़र और कलेंडर मौजूद है। कंपनी का कहना है की यह फोन जीरो बैटरी खपत के कान्सैप्ट पर चलता है।

तो आप कब ले रहे हैं अपना NTT Docomo का Kyocera KY-01L

Do you want to discuss your Project with us?
Request a call-back.



Sit back and relax, we will call you as soon as possible.

We're the leader of Designing in Uttar Pradesh, New Delhi and Bihar    View All Works